लोक सेवा आयोग ने घोषित किया सहायक जिला अभियोजन अधिकारी परीक्षा परिणाम
(पं. मोती लाल नेहरू विधि महाविद्यालय से एक साथ चयनित हुए 10 छात्र/छात्राएं)
छतरपुर : 1 मई 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी की परीक्षा परिणाम की अंतिम चयन सूची जारी की गई। सागर रोड स्थित पं. मोती लाल नेहरू विधि महाविद्यालय से 2 सहायक प्राध्यापक सहित 12 छात्र-छात्राओं ने चयन सूची में अपना स्थान बनाया।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिसूचना क्रमांक दिनांक 30 अप्रैल 2024 के अनुसार सहायक जिला अभियोजन अधिकारी का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें पं. मोती लाल नेहरू विधि महाविद्यालय ने एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। पं. मोती लाल नेहरू विधि महाविद्यालय 2 सहायक प्राध्यापक सहित 12 छात्र-छात्राओं ने चयन सूची में अपना स्थान बना कर महाविद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय स्टाफ से सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार, पटेल, अनूप गुप्ता का चयन हुआ एवं छात्र-छात्राओं से पंकज नामदेव, दीपिका पटेल, अनपूर्णा उपाध्याय, आस्था पाठक, हेमा वर्मा, कुलदीप प्रजापति, संतोष कुशवाहा, मातादीन अहिरवार सहित 10 छात्र-छात्राओं ने चयन सूची में अपना स्थान बनाया। महाविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं कुशल प्रशासक नरेद्र खरे ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा प्रसार समिति के सचिव मुनीष श्रीवास्तव,, प्राचार्य डॉ. रजत कुमार सतपथी सह-प्राध्यापक डॉ. राम सिंह पटेल, , सहायक प्राध्यापक डॉ. रतन सिंह तोमर,, पवन चौरसिया,, डॉ. धर्मराज गुप्ता, , निखिल श्रीवास्तव, , ज्योति पयासी, , विक्रम सिहं चंदेल, , सौरभ शुक्ला, , मनीष कौषल,, प्रीति बुन्देला, , मंजूषा खरे, , शोभना खरे, , पवन कुशवाहा, , प्रदीप गौतम, शिवानी चौरसिया, , कीर्ति विष्वकर्मा,, जीतेन्द्र खरे,, शैलेन्द्र खरे,, सर्वग्य श्रीवास्तव, , अंकिता यादव, रश्मि अग्रवाल, , सुनीता चंदेल, , नवीन पाण्डेय, , खेमराज चक्रवर्ती, , अंकित खरे सहित समस्त स्टाफ ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।