विश्वविद्यालय द्वारा अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार दिनांक 09-09-2020 को प्रश्न-पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mchhatrasaluniversity.com पर अपलोड कर दिये है, जोकि दिनांक 14-09-2020 तक अपलोड रहेंगे। साथ ही गूगल ड्रईव लिंक के माध्यम से भी प्रश्न-पत्र संलग्न किये गये, जिसकी लिंक आपकी ओर भेजी जा रही है। यदि किसी छात्र को प्रश्न-पत्र प्राप्त करने असुविधा हो रही हो तो, कृपया इस लिंक के माध्यम से सभी प्रश्न-पत्र डाउनलोड करवाकर, उन तक पहुंचाने का कष्ट करें।
GOOGLE DRIVE LINK –
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University , Chhatarpur
आज एस एम पी पब्लिक स्कूल महोबा रोड छतरपुर प्रांगण में 60 पौधे पेंडुला अशोक लगाए गए इससे पहले यहां पर लगभग एक महीना पहले 50 पेड़ फलदार वृक्ष भी लगाए गए थे हर साल यहां पर वृक्षारोपण होता है और उनकी देखभाल की जाती है कुछ पेड़ तो ऐसे हैं जो फल भी देने लगे हैं जैसे कि आम आमला बेल जामुन बेर इत्यादि ! सागौन और नीम के पेड़ भी काफी बड़े हो गए हैं
आज वृक्षारोपण करते समय समिति के सदस्य भी मौजूद रहे इन पेड़ों को शिक्षा प्रसार समिति छतरपुर के सौजन्य से ही लगाया गया है हम सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद!!!
Assignment and Project work as an important part of study curriculum are provided to all student in respective classes. All students are advised to collect their topics for assignment and projects from their respective classes subject teachers for session 2019-20. Timely submission of their assignment and project show their conduct and catch them with good marks in internal assessment process.