आज एस एम पी पब्लिक स्कूल महोबा रोड छतरपुर प्रांगण में 60 पौधे पेंडुला अशोक लगाए गए इससे पहले यहां पर लगभग एक महीना पहले 50 पेड़ फलदार वृक्ष भी लगाए गए थे हर साल यहां पर वृक्षारोपण होता है और उनकी देखभाल की जाती है कुछ पेड़ तो ऐसे हैं जो फल भी देने लगे हैं जैसे कि आम आमला बेल जामुन बेर इत्यादि ! सागौन और नीम के पेड़ भी काफी बड़े हो गए हैं
आज वृक्षारोपण करते समय समिति के सदस्य भी मौजूद रहे इन पेड़ों को शिक्षा प्रसार समिति छतरपुर के सौजन्य से ही लगाया गया है हम सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद!!!